रूडकी के पुहाना के पास तेज़ सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाईक टकराने से दो की मौत,पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम पर,दोनों मर्तक राजमिस्त्री का करते थे काम
धीरसिंह
रूडकी के पुहाना इकबालपुर रोड़ पर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर लगने से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई ।हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। मर्तक ब्रिजपाल पुत्र पंतराम,सुखपाल पुत्र भरतु गांव पोहुपुर देवबंद के निवासी थे जो रूडकी के इब्राहिमपुर देह गांव में एक किराए का मकान लेकर लंबे समय से रह रहे थे।परिजनों के मुताबिक देर शाम दोनों अपनी बाइक से इकबालपुर से वापस लौट रहे थे दोनों राजमिस्त्री थे जो बिल्डिंग बनाने का काम करते थे।हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। । एस पी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।