दो दिन बाद ही पुलिस ने किया नाबालिक लड़की व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश
धीरसिंह
झबरेड़ा -दिनांक 26.02. 21 को वादी गगन पुत्र पवन सिंह निवासी लाठर देवा हुण थाना झबरेड़ा द्वारा गैर समुदाय के युवक द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में थाना झबरेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 103 धारा 363/ 366 IPC पंजीकृत कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष झबरेड़ा को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2021 को अभियुक्त शाहरुख पुत्र खुर्शेद निवासी गोगवान थाना कैराना जनपद शामली को कैराना शामली से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया है।