आठ माह से हो रही अधिशासी अधिकारी (E0) की गैर हाजरी ने रोका सैकड़ो शौचालयों का भुगता
धीरसिंह
कलियर:-आठ माह से हो रही अधिशासी अधिकारी( EO)की गैर हाजरी ने नगरवासियो के बनने वाले शौचालयो के भुगतान पर कुंडली मारे बैठे है शौचालयों का भुगतान न मिलने से नगरवासियों में रोष है कलियर नगरवासियों का कहना है कि जब भी हम नगर पंचायत कार्यालय में शौचालय का भुगतान लेने के लिए जाते हैं तो सिर्फ हमें यही आश्वासन मिलता आ रहा है की अधिशासी अधिकारी (EO)अभी छुट्टी पर है और जब वह आ जाएंगे तो आप का भुगतान शीघ्र करा दिया जाएगा कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत का कहना है हमने भी कई बार अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय को नगरवासियों का हवाला देकर बताया है कि नगरवासी भुगतान न मिलने से परेशान है आप अपने कार्यालय पर आकर अपने काम को अंजाम दे ताकि समय से नगरवासियों की समस्या हल हो सके सूत्रों का कहना है कि कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय नगर निगम रुड़की मे टहलते दिखते हैं जबकि हमने फोन पर सम्पर्क किया तो विनोद श्रेय पत्नी को बीमार बताता है जिसकी वजह से नगर पंचायत के कार्य न होने से चेयरमैन पर भी नगरवासी अपना काम न होने का ठीकरा फोड़ते है