फॉरेंसिक,डीएनए एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा हत्या का खुलासा, हत्यारों से दो कदम दू
धीरसिंह
रूडकी -गुरुवार को थाना झबरेड़ा क्षेत्रा अंतर्गत ग्राम मोलना मे गन्ने के खेत से युवक का शव मिलने के साथ ही एक कंकाल को पुलिस ने बरामद किया था जिसे लेकर लोगों के जेहन में यह बात सटीक नहीं बैठ रही है यह कंकाल लड़की का है क्योंकि बुधवार को जो पैर मिला था उससे कंकाल का दूर-दूर तक भी जुड़ाव नहीं दिखाई दे रहा है जिसमें पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर मृतक अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है वही मृतक युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम एवं डीएनए जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है हालांकि पुलिस ने कुछ पहलुओं पर जांच की है झबरेड़ा पुलिस ग्राम मोलना एवं लड़की के ससुराल पक्ष से भी जानकारी जुटाई रही है झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है खेत मे मिले कंकाल व युवक की हत्या का खुलासे करने के लिए सुरागकशी की जा रही है की किस कारण हत्या की गई है और हत्या करने का कारण क्या है कंकाल ओर खेत से मिले शव की सच्चाई को लाने के लिए हर पहलू पर तफ्तीश जारी है जल्द ही हत्या का खुलासा कर असली दोषियों को न्यायालय में भेजने का काम किया जाएगा कंकाल व लड़की के पिता, माता का डीएनए जांच कराकर लड़की का पता करा जाएगा की यह कंकाल किसका है