गजब :उद्यान अधिकारी ने सूचना देने वाले की “पेड़ कटान से कर डाली मुखबिरी
झबरेड़ा:- बताते चले कि झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर खजूरी चौक के पास स्थित राजकुमार त्यागी के खेत में आम के पांच हरे भरे पेड़ कटे हुए मिले जब पेड़ों के बारे में पत्रकार ने संबंधित उद्यान अधिकारी राधा से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि मुझे कटे हुए पेड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और तुरंत पेड़ काटने वाले ठेकेदार को उद्यान अधिकारी राधा ने मुखबिरी कर डाली के तुम्हारी शिकायत पत्रकार कर रहे हैं उद्यान अधिकारी राधा की बात सुनते ही पेड़ कटान ठेकेदार आग बबूला हो गया और सूचना देने वाले पत्रकार के बारे में दूसरे पत्रकार के फोन पर अनाप-शनाप बोलना शुरु कर दिया और देख लेने की बात कहने लगा जब इस संबंध में पत्रकार ने DHO हरिद्वार से बात की तो उन्होंने कहा की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है यदि क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी ने जांच करने की बजाय संबंधित ठेकेदार को नाम बताया है तो यह ठीक नहीं है तथा इस मामले की जांच कर क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी