आरईटी छात्रवास से लापता बी टेक का छात्र
धीरसिंह
रूडकी – बीती 30 जनवरी को छात्रावास से दोपहर के समय सामान लेने गया छात्र वापस नहीं लौटा तो छात्रावास के अधीक्षक ने परिजनों को फोन पर सूचना दीI सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में लापता छात्र के चाचा भानु प्रताप ने कलियर थाने में मनीष कुमार उम्र 22 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी I छात्र को रिश्तेदारी व अपने सगे संबंधियों के यहाँ तलाश किया गया लेकिन छात्र का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया तथा छात्र का मोबाइल भी बंद है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई है
