श्रमिकों की बकाया के लिए नीलामी की नियत तिथि पर नहीं पहुंचे खरीदार।

श्रमिकों की बकाया के लिए नीलामी की नियत तिथि पर नहीं पहुंचे खरीदार।

यूके समाचार 24

06जून 2025

धीर सिंह

झबरेड़ा। धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड इकबालपुर शुगर मिल में श्रमिकों की धनराशि 27 लाख 93,8 00 व अन्य श्रम बकाया के लिए 1824 चीनी के भरे हुए बोरे की नीलामी करने पहुंचे नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वसूली के लिए खरीदार उपस्थित नहीं हुए। नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटेड शुगर मिल इकबालपुर में तीसरी बार भी नीलामी नहीं हो पाई उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 912 कुंतल चीनी जो गोदाम में अंदर रखी हुई है उसकी नीलामी के लिए कोई खरीदार उपस्थित नहीं हो पाया और तीसरी बार नीलामी की प्रक्रिया बोलीदाता न आने के कारण निरस्त की गई इस मौके पर संग्रह अमीन प्रबंधन के अधिकारी शुक्ला जी आदि उपस्थित हुए नीलामी की कार्रवाई बोलीदाता के आने के कारण पूर्ण नहीं की जा सकी आगे की तिथि निश्चित की जाएगी जिसकी अलग से लिखित सूचना जारी की जाएगी। जहां एक और शुगर मिल पहले से ही किसानों का पैसे देने में आनाकानी कर रही है वहीं पर मजदूरों के रूके पैसे को भी देने में आनाकानी कर रहे हैं जिसमें पहले से ही शुगर मिल इकबालपुर की जमीन बिक्री धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति जेल जा चुका है लेकिन प्रशासन शुगर मिल इकबालपुर से किसानों एवं कर्मचारियों के रकम दिलाने में नाकाम क्यों हो रहा है। यदि किसी पर बैंक का लोन होता है तो उसकी जमीन को नीलाम कर दिया  जाता है लेकिन यहां पर तो शुगर मिल की मालकिन के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और उसको पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबितह रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *