लाठरदेवा शेख में बकरीद के लिए बैठक कर सौहार्द बनाने की अपील की।
यूके समाचार 24
05जून 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने लाठरदेवा शेख के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों की बैठक कर पशुओं की कुर्बानी के पश्चात उनके क्षत विकसित अंगों को मिट्टी में दबाने के लिए अपील की। थाना अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ईद उल अजहा के अवसर पर जो पशु की कुर्बानी दी जाती है उसकी नियत स्थान पर ही कुर्बानी देने का काम करें और सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए अपना सहयोग दें इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनीष गॉड ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ईद उल अजहा के अवसर पर ऐसा कोई भी नया कार्य नहीं किया जाता जिससे गांव में शांति व्यवस्था भंग हो इस अवसर पर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट ने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए जाने और कुर्बानी का समय अलग-अलग तय किया गया जिससे ईद उल अजहा की नमाज सही समय पर हो सके इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।