झबरेड़ा पुलिस द्वारा गुमशुदा/अपहृता को चंडीगढ़ से सकुशल बरामद किया
यूके समाचार 24
05जून 2025
झबरेडा। रोहित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी भगतोवाली थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक20/3/25 को अपनी बहन सपना उम्र 26 वर्ष के सम्बन्ध मे गुमशुदगी/अभियोग पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन मे ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह द्वारा टीम गठित कर अपह्रता की बरामदगी हेतु अपहृता महिला होने व प्रकरण की संवेनशीलता के दृष्टिगत अपहृता की तत्परता से तलाश शुरू की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी व मोबाइल की कॉल डिटेल एंव मुखबिर की सहायता से गुमशुदा/अपहृता बालिका को बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ कंसल स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया उक्त सम्बध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश तोमर मौजूद रहे।