*सिलसिलेवार तरीके से सरकारी स्कूलों का सामान चोरी करने वाले शातिर चोरो को झबरेडा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार*

*शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी हुए शतप्रतिशत माल किया गया बरामद*

यूके समाचार 24

04जून 2025

झबरेडा।थाना झबरेड़ा पर वादी मुकदमा जुल्फिकार अली पुत्र अलीमुद्दीन प्रधानाध्यापक रा0उ0मा0वि0 अकबकपुर झोझा अज्ञात चोरो द्वारा विधालय भवन अकबरपुर झौजा के चेनल का ताला काटकर विधालय से एल0सी0डी0 32 ईंच व डबल इनवेटर व दो बैटरी व कैमरो के हार्डडिस्क पावर सप्लाई एंव केमरो का सामान चोरी करने के सम्बन्ध मु0अ0सं0 177/2025 धारा 305(ए) बीएएस पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट के सुपुर्द की गई।घटना के सवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना झबरेड़ा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर घटना का शीघ्रता से अनावरण हेतु किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र मे विगत वर्ष भी इसी प्रकार से अकबरपुर झोझा, भिश्तीपुर स्कूलों में सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाएँ हुई थी।उक्त सभी स्कूल ग्रामीण इलाकों में देहात क्षेत्र में निर्जन स्थान पर थे जहां पर सीसीटीवी फुटेज की उपलब्धता भी ना के बराबर थी।घटना में शामिल चोरों द्वारा घटना स्थल पर मोबाइल फ़ोन का प्रयोग भी नहीं किया जाता था।पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना के अनावरण के प्रयास किए गए।इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर अकबरपुर झोझा के सरकारी स्कूल मे चोरी घटना में भिस्तीपुर गाँव के राहुल नाम के लड़के की संलिप्तता होना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित उक्त अभि0 राहुल पुत्र विनोद के घर पर दबिश दी गई तो उसके घर ग्राम भिस्तीपुर पर चोरी के सामान बैटरे , सीसीटीवी डीवीआर कैमरा मय रिमोट व माऊस बरामद हुआ अमित राहुल के ही घर से इसके कमरे की दीवार पर अकबरपुर जोझा सरकारी स्कूल से चोरी हुआ इंफीनिक्स कंपनी का एक एलईडी टीवी टंगा मिला।अभियुक्त राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो इसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने गाँव के ही लड़को के साथ अकबरपुर झोझा गाँव के सरकारी जूनियर हाई स्कूल में उपरोक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।अभियुक्त राहुल से चोरी हुए शेष सामान के बारे मे जानकारी की तो उसके द्वारा शेष सामान इन्वर्टर व बैटरे को 6000 रुपये मे लाठरदेवा शेख के राशिद खान को बेचना बताया पुलिस टीम द्वारा चोरी के माल खरीदने वाले अभियुक्त राशिद के घर पर दबिश देकर शेष चोरी का सामान इनवर्टर व बैटरा इसके घर से बरामद किया गया।पूछताछ मे अभियुक्त राहुल द्वारा पूर्व मे विगत वर्ष भी अलग- अलग एकान्त वाले स्थानों पर स्थित स्कूलों मे चोरी करना बताया गया ।1- राहुल पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम भिस्तीपुर थाना झबरेड़ा उम्र 25 वर्ष2. राशिद खान पुत्र अहतशाम निवासी लाठरदेवाशेख थाना झबरेड़ा हरिद्वार उम्र 32 वर्षबरामद सामग्री –

1. 01 DVR,
2. 01 माउस
3. 01 इंफीनिक्स कंपनी का एलईडी टीवी
4. 02 एक्साइड कंपनी का बैटरा
5. इनफ्लीक्स टीवी का रिमोट
6.01 इन्वर्टर
पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह
2. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
3. कानि0 352 प्रदीप
4. कानि0 270 देवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *