45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
यूके समाचार 24
14मई 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादरपुर गांव निवासी तीन दिनों से परिवार से नाराज होकर कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था जिसके शव को इकबालपुर शराब के ठेके के सामने से बरामद किया गया। इकबालपुर चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है ।मौत केकारणों की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी ।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनेश पुत्र इंद्रजीत प्रजापति निवासी कुंजा बहादुरपुर उम्र लगभग 45 वर्ष अपने घर से कई दिनों से नाराज होकर किसी कंपनी में काम कर रहा था आज लगभग 6:15 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि इकबालपुर ठेके के सामने कोई व्यक्तिअचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसे पुलिस ने जाकर देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था ।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल को भेज दिया।