ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सम्मान में पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली -एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने रैली को दिखाई हरी झंडी यूके समाचार 24

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सम्मान में पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली

-एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने रैली को दिखाई हरी झंडी
यूके समाचार 24
16मई 2025
धीर सिंह
हरिद्वार। आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने वाली भारतीय सेना के प्रराक्रम व सम्मान में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन व एसपी क्राइम की अगुवाई में पुलिस ने भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। यह रैली न केवल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी, बल्कि यह पूरे हरिद्वार जनपद की ओर से सेना को सैल्यूट भी थी।
रैली की शुरुआत एसएसपी कार्यालय, रोशनाबाद से हुई। रैली एसएसपी कार्यालय से रानीपुर मोड़ तक निकाली गई। पुलिस और आमजन का जोश देखते ही बनता था। चारों ओर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे गूंज रहे थे, जिसने माहौल को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस रैली को एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस बल के जवान तिरंगे के साथ पूरे अनुशासन और जोश के साथ आगे बढ़े। रैली में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हरिद्वार पुलिस की यह पहल ना केवल वीर जवानों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि यह देश के प्रति कर्तव्य, सम्मान और समर्थन की एक सशक्त अभिव्यक्ति भी थी। तिरंगा रैली ने यह संदेश दिया कि हर भारतीय सेना के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *