लाखों रुपए की लागत से निर्मित इंटरलाकिंग सड़कों का किया लोकार्पण, क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है–वीरेन्द्र जाती
Uksamachar 24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
06 मार्च 2023
झबरेड़ा —झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाती ने लाखो रुपए की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही ये भी जानकारी दी की यदि समय से पहले सड़क में किसी भी तरह की कमी नजर आती है तो संबंधित विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नई बनाई जाने वाली सड़क का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए विधायक वीरेंद्र जाती ने ठेकेदार को निर्देश दिए की गुणवत्ता में कोई कमी दिखाई दी तो भुगतान रोकने की कार्यवाही की जाएगी झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाती ने मौके पर जाकर बनाई जा रही सड़क की जांच की। लगाई जा रही टूटी फूटी टाइल को देखकर उन्होंने विधायक आग बबूला हो गए और ठेकेदार को दोबारा सड़क बनाने के निर्देश दिए।इस मौके पर जोगेन्दर सिंह, अविनाश कुमार, जयसिंह प्रधान, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, सुभाष चंद्र, प्रवीन कुमार, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।