खाताखेडी में बन रही निर्माणाधीन पुलिया दे सकती है बड़े हादसे को न्योता, पहले भी हो चुकी एक महिला की मौत।

खाताखेडी में बन रही निर्माणाधीन पुलिया दे सकती है बड़े हादसे को न्योता, पहले भी हो चुकी एक महिला की मौत।

रुड़की – झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी में लोकनिर्माण विभाग से निर्माणधीन पुलिया किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है ज्ञात हो की पहले भी अंधेरी रात में सलेमपुर निवासी सतीश कुमार व उसकी पत्नी बिमला तथा लडका तीनों व्यक्ति पुलिया में गिर गये थे और पिता पुत्र घायल हो गए थे।

खाताखेड़ी में हादसे का इंतजार करती निर्माणधीन पुलिया

हादसे को देखते हुए पीडब्ल्यूडी रुड़की ने मौके पर रेडमार्क लगा दिया था। लेकिन वर्तमान में निर्माणधीन पुलिया के पास ऐसा कोई निशान नहीं है।जिससे यात्रियों को निर्माणधीन पुलिया की पहचान हो सके जब राहगीरों को निर्माणाधीन पुलिया पर किसी तरह के सेफ्टी, रेड मार्क दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने तुरंत झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति से फोन पर शिकायत की।राहगीरों की शिकायत पर रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाति ने निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया और मौके पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से वार्ता की।

आनन-फानन में अधिकारियों ने तुरंत 2 कर्मचारियों की ड्यूटी निर्माणधीन पुलिया के पास लगा दी अब इसे ठेकेदार की लापरवाही कहे या निर्माण विभाग की। कि रात्रि में ही राहगीरों की शिकायत पर विधायक वीरेंद्र जाती मौके पर पहुंचे ताकि पिछली बार की तरह कोई बड़ा हादसा पुलिया पर ना हो सके।
राहगीरों की फोन पर आवाज सुनते ही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती बिना सिक्योरिटी के ही निर्माणाधीन पुलिया पर निरीक्षण करने पहुंचे जब विधायक से इस बारे में जानकारी ली गई तो रात्रि में अपने साथ सिक्योरिटी क्यों नहीं ली तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ क्षेत्र की जनता है जिस जनता ने मुझे इतना भरपूर प्यार और दुआएं देकर जिताया है मेरे साथ आज भी उसी जनता का आशीर्वाद है और सदा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *