होली एवं सब्बेरात पर्व को लेकर पुलिस उपाधीक्षक व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
Uksamachar 24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
05 मार्च 2023
झबरेडा। आगामी त्यौहारों को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानो की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी से अपील करते हुए कहा
कि आने वाले त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी हुडदंग मचाने वाले को बख्शा न जाए। इस दौरान सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने कहा कि यदि कहीं भी किसी अप्रिय घटना की आशंका है पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे। ताकि कोई घटना को अंजाम न दे पाएं। बैठक में थानाध्यक्ष दीप कुमार ने सभी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर एसआई चौकी प्रभारी इकबालपुर मनोज कुमार,चौकी प्रभारी लखनौता विपीन कुमार,एस आई संजय पुनिया,सुरज नेगी, कांस्टेबल नूरहसन मलिक, मोहित खंतवाल,नीरज थापा, देवेन्द्र कुमार, प्रधान नितीन त्यागी,नीटू,आकाश दीप, राजीव चौधरी,मौ ,आदिल राजपाल मुंशी शाहरुख मलिक, चौधरी महकार,अनुज शर्मा, प्रमोद कुमार महाजन, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।