पतंजलि विश्वविद्यालय एवं डब्ल्यू ट्वेंटी के संयुक्त योग के महत्व पर बल देते हुए एक दिवसीय महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक वेलनेस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। Uksamachar 24 धीरसिंह

पतंजलि विश्वविद्यालय एवं डब्ल्यू ट्वेंटी के संयुक्त योग के महत्व पर बल देते हुए एक दिवसीय महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक वेलनेस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।

Uksamachar 24

धीरसिंह

9837207483,8630599388

05 मार्च 2023

रुड़की।पंतजलि विश्वविद्यालय एवं डब्लू ट्वेन्टी के संयुक्त तत्वावधान में कृष्णा नगर स्थित ओम गार्डन में महिलाओं के शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक वेलनेस हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि योग हमें ईश्वर से जोड़ता है।हमें अपनी दिनचर्या में योग को प्रतिदिन शामिल करना चाहिए।उन्होंने कहा कि योग आज भारत देश में ही नहीं,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगऋषि बाबा रामदेव के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि योग मन,मस्तिष्क और आत्मा को आपस में जोड़ता है और इसके नियमित करने से आत्म बल भी मिलता है। रुड़की भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि योग ना केवल मनुष्य को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है,बल्कि उसे मानसिक और आत्मिक रूप से भी मजबूत करता है।भाजपा नेत्री राखी चंद्रा एवं वैजयंती माला ने योग को प्रत्येक दिन प्रत्येक घर में करने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत में योग साधना प्राचीन काल से होती आई है और इससे मन मस्तिष्क तथा आत्मा शुद्ध होती है। जिला प्रभारी गीता कार्की ने कहा कि योग का प्रचार प्रसार करने के लिए पंतजलि योगपीठ शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।पंतजलि विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापिका डॉ.निवेदिता शर्मा के संचालन में हुए इस योग कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा म्यूजिकल योगासन एवं प्राणायाम का सुंदर मंचन किया गया।अतिथियों द्वारा योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए कई लोगों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर पंतजलि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ.निर्विकार,पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी मास्टर कटार सिंह,झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप,भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी सुरेश त्यागी,योग प्रशिक्षक सुश्री मोनिका पंवार,मीडिया प्रभारी मितुषी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।योग कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *