इकबालपुर गन्ना समिति के निदेशक चुनाव में कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर भाजपा को दी शिकस्त
झबरेडा में डा0गौरव चौधरी पड़े अपने चाचा पर भारी, मुकेश पंवार ने निदेशक चुनाव में की जीत हासिल।
Uksamachar 24
31जुलाई2022
धीरसिंह
रूड़की। इकबालपुर गन्ना समिति के निदेशक चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशीयों ने बीजेपी को पछाड़ा वहीं बसपा को भी मिली मजबूती। हालांकि झबरेडा निदेशक चुनाव में चौधरी परिवार में पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने पांच महीने में पहले विधायक के चुनाव में चौधरी कुलवीर सिंह व उनके पुत्र नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने राजपाल सिंह खेमे को जिताने के लिए जी तोड मेहनत की लेकिन डा0गौरव चौधरी ने अपनी रणनीति से विधायक विरेन्द्र जाती को चुनाव जीताकर अपनी ताकत का एहसास कराया था। और अब गन्ना समिति के निदेशक चुनाव में डा0गौरव चौधरी ने अपने समर्थक मुकेश पंवार को निदेशक चुनाव में जीत दिलाकर दूसरी बार छोटे चौधरी कुलवीर सिंह व उनके पुत्र नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन से चुनाव में राकेश पंवार को 15वोटो पर सिमट कर हार का सामना करना पड़ा है जबकि मुकेश पंवार ने16वोट लेकर जीत हासिल की है। चुनाव छोटा हो या बड़ा चुनाव को टीम के साथ लडा जाता है। जबकि गन्ना समिति में सुन्दर इब्राहिमपुर, राजकुमार कोटा मुरादनगर,पवन कुमार डाडा पट्टी , श्रीमती पुनम डंढेरी ख्वाजपुर,जुलेखा ननहेडा अनंतपुर, जोधसिंह भगवानपुर चंदनपुर, इरफान भौंरी, अतुल त्यागी मानकपुर आदमपुर, रजनीश कुमार हकीमपुर तुर्रा से निर्वाचित घोषित हुए हैं।