आकाशदीप गार्डन में महिलाओं ने मनाया तीज का त्यौहार, पर्यावरण संरक्षण करें। मनीषा बत्रा
Uksamachar 24
31जुलाई 2022
धीरसिंह
रुड़की। आकाशदीप गार्डन में महिलाओं ने तीज त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि समाजसेवीका श्रीमती मनीषा बत्रा का पार्षद विवेक चौधरी एवं महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि समाजसेवीका श्रीमती मनीषा बत्रा ने कहा कि तीज त्यौहार को मनाने के पीछे एक कहावत है कि पार्वती ने 8हजार वर्षों तक शिव को पति के रूप में पाने के लिए तपस्या की थी।तब जाकर मां पार्वती श्रावण मास में शिव भगवान को पति के रूप में प्राप्त किया जिसे लेकर महिलाएं प्राचीन काल से सुहागिन स्त्री श्रावण माह की तीज को सोलह श्रृंगार कर पति की दीर्घायु एवं स्वास्थ्य के लिए तीज के त्यौहार पर व्रत रख कर पूजा अर्चना कर भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं।इस अवसर पर पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि तीज का त्यौहार महिलाओं का मुख्य त्यौहार है। इस दिन महिलाएं प्राचीन काल से श्रावण माह में हरे रंग के कपड़े पहन कर त्यौहार पर गीत एवं नृत्य कर खुशी मनाती है। इस मौके पर बीनु वशिष्ठ,निशा, पूजा,नीलम आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।