एस रेमिडेएमज कम्पनी एवं गोदाम सील,नकली दवाओं का भगवानपुर बना अड्डा, दवाईयों के सैंपल भेजे फाॅरसिंक लैब।
Uksamachar 24
31जुलाई 2022
धीरसिंह
भगवनपुर। नकली दवाओं का भगवानपुर बना अड्डा ,एसटीएफ एवं ड्रग विभाग समय,समय पर नकली दवाई बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं लेकिन आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं उनको अभी तक कोई सजा नहीं मिली है। जिससे आम जनता में काफी रोष है। लंबे समय से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी।कि रायपुर, भगवानपुर जनपद हरिद्वार में एक कम्पनी में नकली दवाइयां तैयार कर बाजार में बेची जा रही है ।जिसमें एसटीएफ ने शनिवार देर रात को छापेमारी कर कम्पनी में निर्मित दवाओं के बारे में कम्पनी मालिक से कागजात दिखाने को कहा तो वह बगले झांकने लगा। एसटीएफ टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि निर्मित दवाओं का सैंपल फाॅरसिंक लैब में जांच हेतु भेजा जा रहा है। कंपनी एवं उसके एक बड़े दवाओं के गोदाम को सील कर दिया है। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कानूनी कार्रवाई । आपको बताते चलें कि भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में दवाई कंपनियों में नकली दवाइयों का जखीरा पहले भी पकड़ा गया है परंतु आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाली इन कंपनी स्वामीयों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद है देवभूमि में दवाई कंपनियों में भी निर्मित दवाओं की जांच करने की मांग क्षेत्रीय जनता ने की है।