2022 के विधानसभा चुनाव में प्रभारी ही होंगे बसपा के प्रत्याशी हरिद्वार की 5 विधानसभा सीटों पर किए प्रभारी नियुक्त :- समसुद्दीन राइन प्रदेश प्रभारी बसप
धीरसिंह
November 30, 2021
देहरादून । बसपा ने हरिद्वार जनपद की पांच विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की। विधानसभा प्रभारी 2022 में प्रत्याशी होंगे। बसपा के प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती के आदेश के बाद कुछ विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें लक्सर से मोहम्मद शहजाद पूर्व विधायक, ख़ानपुर विधानसभा से रविन्द्र पनियाला, कलियर से सुरेन्द्र सैनी प्रदेश सचिव बसपा, झबरेड़ा से आदित्य बृजवाल प्रदेश महासचिव बसपा हरिद्वार ग्रामीण से दर्शनलाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया। राईन ने बताया कि यही विधनासभा प्रभारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन्ही सीटों से चुनाव लड़ेंगे।