एक कार एवं चोरी में प्रयुक्त की गई स्कूटी सहित दो चोर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किय
धीर सिंह
भगवानपुर :- भगवानपुर थाना क्षेत्र के आरोग्यं हॉस्पिटल के एचआर मैनेजर प्रदीप सिंह ने अपनी कार चोरी होने का मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया था एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन और शिव मंगल और कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर चोरी का अनावरण किया गया जिसमें दो चोर गिरफ्तार किए गए कृष्ण संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया I
पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्यं हॉस्पिटल के एचआर मैनेजर प्रदीप सिंह ने 9 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सात 11- 21को आरोग्यं हॉस्पिटल से उनकी कार संख्या TUV300रजि o न UK17-E5583 रंग सिल्वर यस चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसमें पुलिस टीम गठित कर कर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम अविनाश पुत्र ब्रह्मा उपाध्याय निवासी197/09 16 निकुंज आईआईटी केंपस कोतवाली रुड़की तथा शकील पुत्र मूनफैत निवासी डॉ खुर्शीद वाली गली रामपुर चुंगी थाना गंगनहर कोतवाली रुड़की बताया गया पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वाहन महिंद्रा TUV300रजि 0स 0UK17-E5583व चोरी में प्रयुक्त की गई स्कूटी संख्या UK17—0957 एक्टिवा कलर बरामद की चोरी की गई कार की कीमत लगभग ₹11लाख बताई जा रही है पकड़े गए अभियुक्तों कुछ संबंधित धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया I पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल कुलबीर, करण, विनोद कुंडलियां, सुधीर एवं चालक लाल सिंह शामिल रहे