एक बैटरी चोर के पास से पाना व जैक सहित गिरफ्ता
धीर सिंह
झबरेड़ा :- पुलिस ने कुंजा रोड से एक बैटरी चोरी के आरोपी को जैक एवं पाना सहित गिरफ्तार किया संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस चौकी इकबालपुर प्रभारी हाकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक माह पहले बहरे की सैदाबाद से एक ट्रक से बैटरी चोरी की गई थी जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था शुक्रवार की शाम कुंजा रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपित प्रीगल पुत्र सोमपाल निवासी सुनेहटी अल्हापुर के पास से एक जैक एवं पाना बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया पुलिस टीम में हाकम सिंह उप निरीक्षक, कांस्टेबल संदीप रावत, कांस्टेबल संजय नेगी मौजूद रहे