धीर सिंह
भगवानपुर :- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर एसपी देहात एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में अलग-अलग संभावित स्थानों पर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मुल्तानी रोड पर गुलशेर की बंद पड़ी फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति को चेक किया जिससे अपना नाम बाहर आलम पुत्र ईशा उम्र 27 वर्ष निवासी सापला खत्री थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया पकड़े गए अभियुक्त ने अपने पास स्मैक होना बताया एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी के सामने तलाशी ली गई तलाशी लेने पर 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसके खिलाफ भगवानपुर थाने में मुo अo सo726/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मैं मुकदमा दर्ज किया गया I एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने सिविल लाइन कोतवाली में उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान दी अभियुक्त अब हर आलम पुत्र ऐसा उम्र 27 वर्ष निवासी सापला खत्री थाना कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को न्यायालय में पेश किया गया जबकि उसका दूसरा साथी मोहम्मद उर्फ जुली पुत्र यूनुस निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अभी फरार चल रहा है जल्द ही फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसडीएम ब्रिजेश कुमार तिवारी भगवानपुर, थानाध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल सचिन कुमार कांस्टेबल सुधीर चौधरी कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल रविदत्त कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल चालक लाल सिंह उपस्थित रहे