दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते हाईवे किनारे खड़ा सौ वर्ष पुराना पेड़ गिरने से दो युवक बाल-बाल बचे
धीरसिंह
रूडकी :- दो दिन से लगातार हो रही बारिश चलते रुड़की में एक सौ वर्ष पुराना एवं विशालकाय पेड़ गिरने से पैदल जा रहे हैं दो युवक बाल-बाल बचे I पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा बिजली भी बाधित रही I सहायक नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि दो घंटे में मार्ग सुचारु रुप से चल जाएगा I
प्रेम मंदिर रोड हाईवे के किनारे एक सौ वर्ष पुराना पेड़ सुबह के समय अचानक गिर गया उस समय वहां से दो युवक पैदल गुजर रहे थे पेड़ गिरता देख भाग कर अपनी जान बचाई जिससे वह बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बचे पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया वहीं खड़े एक विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई पेड़ गिरने की सूचना के पश्चात नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने मौके का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि काफी पुराना पेड़ होने के कारण उसके तने कमजोर हो गए और वह तरह सही हो गया पेड़ की तनु को कटवा कर करीब दो घंटे में मार्ग सुचारू हो जाएगा जिसके पश्चात सूचना बिजली विभाग को दी जाएगी और आपूर्ति भी ठीक हो जाएगी I