झबरेड़ा पुलिस को मिली सफलता चार चोर बैटरी सहित किए गिरफ्तार 

झबरेड़ा पुलिस को मिली सफलता चार चोर बैटरी सहित किए गिरफ्तार

धीरसिंह

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के भलस्वागज़ गांव में 3 अक्टूबर की रात्रि को चोरी हुई टावर की बैटरी मैं एक अभियुक्त 4 तारीख की रात को 14 बैटरी एवं स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार किया गया था जिसमें वादी टीनू पुत्र नेपाल निवासी थीथकी कोतवाली मंगलौर द्वारा 4 अक्टूबर को भलस्वागाज, फाजिलपुर स्थित मोबाईल टाॅवरों की बैटरियों की चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई। चैकिंग के दौरान इकबालपुर क्षेत्र से 5 अक्टूबर को एक अभियुक्त अरूण निवासी थिथकी को चोरी में प्रयुक्त स्काॅर्पियों कार के साथ ही 14 मोबाईल टाॅवर की बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने अन्य 5 साथियोंकेसाथझबरेड़ा,भगवानपुर, गंगनहर व मंगलौर में मोबाईल टाॅवरों की बैटरी चोरी व चोरी की घटनाओं में सम्मिलित होना बताया। इसके लिए मुखबिर की सूचना पर 4 अभियुक्तों को चोरी की 28 मोबाईल टाॅवर की बैटरियों, 13,220 रुपये, दो मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि फाजिलपुर और भलस्वागाज में मोबाईल टाॅवरों से 48 बैटरी चोरी की गई। गंगनहर क्षेत्र के ग्राम पनियाला से 24 मोबाईल बैटरी चोरी की गई तथा कोतवाली क्षेत्र के हरजौल्ली से 18 बैटरी तथा भगवानपुर व पथरी क्षेत्र से मोबाईल टाॅवरों से बैटरी चोरी का प्रयास करना बताया तथा कुछ बैटरियां कबाड़ी शमशाद व सामद द्वारा गलाना बताया गया। अभियुक्तगणों में मनोज उर्फ मौजा व रोबिन पुत्र तिरपाल निवासी नगला चिन्ना थाना मंगलौर, शमशाद पुत्र हाजी अब्बास व सामद पुत्र बारू कबाड़ी निवासीगण मु.नगर शामिल हैं। साथ ही चिम्पक उर्फ रोहित पुत्र चन्द्रभान निवासी मंगलौर अभी फरार चल रहा हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक इतिहास दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह व कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, नूर हसन, संदीप रावत, अजय काला, रणबीर सिंह, मोहित खंतवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *