बुग्गावाला। गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज बुग्गावाला, जनपद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य शिवचरण राठौर एवं कार्यक्रम अधिकारी यशेंद्र सैनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।एवं स्वयंसेवियो द्वारा संयुक्त रूप से लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा निबंध प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार , विनोद चौहान , प्रमोद कुमार, रोहित चौहान, राजेश राठौड़ ,वैशाली चौहान, मीनाक्षी एवं उमा देवी उपस्थित रहे हैं।