5 वर्षों से एजीएम की बैठक न होने के कारण जिला सहायक निबंधक को समिति सदस्यों ने लिखा पत्
धीरसिंह
भगवनपुर:-चुड़ियाला साधन सहकारी समिति इकबालपुर में बैठक को लेकर समिति के सैकड़ो सदस्यों ने जिला सहायक निबंधक को पत्र लिखा तथा शीघ्र बैठक कराने की मांग उठाई पत्र के माध्यम से समिति सदस्यों ने अवगत कराया कि चुड़ियाला साधन सहकारी समिति( लि) में सैकड़ो कृषक सदस्य हैं उन्होंने कहा कि चुड़ियाला समिति विगत कई वर्षों से लाभ पर कार्य कर रही हैं तथा कई वर्षों से समिति में सामान्य बैठक नही हो रही है जिससे समिति के लाभ- हानि आय,व्यय के क्रिया,कलाप आदि के विषय में सदस्यों को कोई जानकारी नहीं है अर्थात सभी सदस्य अनभिज्ञ है उन्होंने बताया कि समिति में कृषक सदस्यों का शेयर जमा किया जाता है जिससे समिति के लाभ की स्थिति में लाभांश वितरण किए जाने का प्रावधान सहकारी समिति अधिनियम 2003 में है समिति के सभी सदस्यों ने जिला सहायक निबंधक को सामान्य निकाय की बैठक के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया है समिति सदस्यों के पत्र को लेकर सहायक जिला निबंधक ने एडीओ कॉपरेटिव भगवानपुर को कल्याणी सैनी को बैठक करने के निर्देश दिए। जबकि समिति के एमडी एहसान का कहना है कि इस साल की बैलेंस शीट नहीं बन पाई जिसे लेकर बोर्ड की बैठक में भी है एजीएम की बैठक पर चर्चा हुई जिसमें समिति के चेयरमैन के निर्देशानुसार समिति का लाभांश किसानों को मिलना चाहिए लेकिन इस वर्ष समिति घाटे में चल रही है एमडी का कहना है की किसानों के पास एक रोडवेज से अधिक का बकाया चल रहा है जिस कारण समिति को नुकसान पहुंच रहा है उसे लेकर समिति के चेयरमैन ने निर्देश दे रखे हैं कि यदि किसानों को लाभांश वितरित नहीं होता तो एजीएम की बैठक की कोई जरूरत नहीं है