मुस्लिम समाज खुलकर आया बसपा के साथ, सर्व समाज का हित बसपा में सुरक्षित है :- पूर्व विधायक हरिदास

मुस्लिम समाज खुलकर आया बसपा के साथ, सर्व समाज का हित बसपा में सुरक्षित है :- पूर्व विधायक हरिदा
धीरसिंह
झबरेड़ा :- बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक हरिदास ने 2022 के चुनाव को लेकर सोहलपुर गाडा में पूर्व चेयरमैन इसरार के आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी में सर्व समाज का हित सुरक्षित है
पूर्व विधायक हरिदास ने मुस्लिम समाज से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में यदि एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी के पाले में मतदान करे हैं तो जिस प्रकार से कांग्रेस और भाजपा के शासनकाल में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है बसपा महंगाई को कम करने के लिए जनहित में कार्य करेगी दास ने कहा कि आज डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर खाने का तेल रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने जनमानस को भूखे रहने पर मजबूर कर दिया है इसरार चेयरमैन ने कहा कि क्षेत्र का मुस्लिम समाज किसी भी पार्टी से हटकर हरिदास के साथ है उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराए हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता तमरेज प्रधान ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है बहुजन समाज पार्टी बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार गरीबों के कल्याण और योजनाओं का संचालित करें उन को लाभ पहुंचाने का काम करती है जिसे लेकर आम आदमी बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ता हुआ जा रहा है अक्षय प्रधान ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में यदि किसी ने मान और सम्मान की लड़ाई लड़ी है तो वह हरिदास हैं 2022 के चुनाव में उनके पुत्र आदित्य ब्रजवाल बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जनता के बीच रहकर जन समस्याओं का निदान करेंगे आबिद प्रधान ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुस्लिम समाज का भला होता है अन्य दल मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के रूप में ही प्रयोग करते हैं बैठक में मुख्य रूप से कीरत पाल, पूर्व प्रधान मनोज चौधरी, मुजम्मिल, मुशायर, सालिम, सुलेमान सीतलपुर, सोनू ठेकेदार कुमराडी, तनवीर आमिर रिजवान बिलाल प्रधान मोहम्मद कामिल इंतजार सतीश सैनी मोहम्मद अहमद दिवेश उमेश बंदा खेड़ी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *