नगर निगम सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास-सुपरवाईजर पर लगाये वेतन दिलाने के नाम पैसे मांगने का आरो
धीरसिंह
रुड़की। नगर निगम संविदा सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया समय रहते परिजनों ने बचा लिया। वही नाराज कर्मचारियों ने नगर निगम में एकत्र होकर सुपरवाइजर के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा कोतवाली गंगनहर पहुंचकर सुपरवाइजर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रुड़की नगर निगम में मोहित संविदा सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्य कर रहा है। कर्मचारी की माने तो उसके सुपरवाइजर ने तनख्वाह में से कुछ पैसे काट लिए। पैसे काटने का मोहित ने विरोध किया I उसने सुपरवाइजर से कहा कि मेरे सारे पैसे रख ले। बताया गया है कि सुपरवाइजर ने कहा कि जब तू मर जायेगा तो तेरे सारे पैसे रख लूंगा। इतना सुनने के बाद मोहित गुस्से में अपने घर गया और कमरा बन्द करके फांसी लगाने का प्रयास किया। परिजनों को इसका अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर आस -पासके लोगों ने दरवाजा खोला और मोहित को फंदे से उतारा मामले की जानकारी पाकर काफी संख्या में कर्मचारी वहां एकत्र हो गए इसके बाद कर्मचारी नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद कर्मचारी गंगनहर कोतवाली पहुंचे और सुपरवाईजर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।