लाखों की चोरी,चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, दो घरों से उड़ाई लाखों के जेवरात एवं नगदी, ग्रामीणों ने की हवाई फायरिंग चोर फरा
धीरसिंह
झबरेड़ा :- थाना क्षेत्र के भलस्वागज़ गांव में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात नगदी चुरा ले गए जबकि अन्य दो घरों में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया ग्रामीणों की जाग होने व हवाई फायरिंग करने से चोर हुए फरार I
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले अच्छी तरीके से चोरी करने की योजना बनाई किसी रास्ते से सुरेंद्र राणा के घर में घुसकर करीब 10 तोला सोना व चांदी के तथा 70हजार की नकदी के साथ ही बराबर में रह रहे हैं बिरम सिंह राणा कि घर से लगभग चार लाख के जेवरात व 11हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि चोरों ने घमंडी राणा एवं रूप सिंह राणा के यहां भी है चोरी करने का प्रयास किया ग्रामीणों की आंख खुली और ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें चोर दो घरों में चोरी करने में विफल रहे चोर फायरिंग की आवाज सुनकर फरार होने में सफल रहे जबकि थाना क्षेत्र के बाल्लूपुर व खाता खेड़ी में हुई चोरियों का अभी तक पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है अब देखना यह है की तेजतर्रार थानाध्यक्ष इन चोरियों का खुलासा मे कब तक सफल हो पाएंगे I