पेड़ से लकड़ी काटते समय विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौ
धीरसिंह
भगवानपुर :- नन्हेड़ा गांव के नजदीक सड़क किनारे खड़े यूक्लिप्स के पेड़ से लकड़ी बिनते हुए 33हजार विद्युत की लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत I
जानकारी के अनुसार राहुल उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी बिहारीगढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी बहन व छोटे भाई के साथ नन्हेड़ा गांव में किराए के मकान में रह रहा था बताया गया है कि आज सुबह अपनी बहन को साइकिल उठाकर कहकर चला था कि मैं मजदूरी करने जा रहा हूं लेकिन यह कौन जानता था कि वह जिन लकड़ियों को बिन रहा है वह उसके अंतिम समय में काम आएगी परिजनों को सूचना दे दी गई परिजन भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया I घटना बुधवार सुबह लगभग 10:30 बजे यूकेलिप्टस के पेड़ से लकड़ी बिनते हुए विद्युत करंट लगनेसे युवक की मौत हो गई और पेड़ पर जा गिरा पुलिस ने क्रेन से शव को नीचे उतारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया Iतथा मौके पर लोगों की भीड़ जमा रही और रोड पर घंटो जाम लगा रहा है आई एस सतीश शाह ने बताया पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है यदि परिजन पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं तो जिलाधिकारी से लिखवा कर लाना पड़ेगा इस मौके पर कांस्टेबल करन पाल, होमगार्ड इमरान इदरीसी मौजूद रहे विद्युत विभाग के जेई जंबल सिंह ने बताया कि इसमें विद्युत विभाग की लाइन लगभग 10 फीट दूरी पर है जिसमें विभाग की कोई कमी नहीं है