संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जा सकता है : ममता राके
धीरसिंह
भगवानपुर :- गांव बहबलपुर में संत शिरोमणि रविदास महाराज का संतसग का शुभारंभ भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया।विधायक ममता राकेश ने मुख्य अतिथि के रूप अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास को ‘रैदास’ के नाम से भी जाना जाता है। वे गंगा मैया के अनन्य भक्त थे। संत रविदास को लेकर ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कहावत बहुत प्रचलित है। इस कहावत का संबंध संत रविदास की महिमा को परिलक्षित करता है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए प्रत्येक गांव में सत्संग होना चाहिए जिससे समाज में फैले नशा प्रवृत्ति को छोड़कर सात्विक समाज की स्थापना हीरा दास जी का सपना था इस दौरान सतीश कुमार, संदीप कुमार, देशराज, विनोद मास्टर, अमित चौधरी, श्याम सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद मिस्री, डॉक्टर मोनू,राधेश्याम, प्रिस, अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।