डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने की तैयारी, कीटनाशक दवाई का किया छिलकाव पंपलेट बाट करके लोगों को किया जागरू
धीरसिंह
रुड़की। नगर निगम की ओर से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और दैनिक रूप से डेंगू से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसमें नगर निगम के द्वारा आज सोत मोहल्ला, मोहनपुरा उत्तरी, रामनगर, चावमंडी, बीटी गंज, शेखपुरी मे अभियान चलाया गया। आज रुड़की के कृष्णा नगर, सलेमपुर, पूर्वावली, गणेशपुर मे डेंगू की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया। मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि निगम ने डेंगू की बीमारी से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पत्रक वितरित कर वार्डवासियों को अवगत कराया गया तथा इससे बचाव की सावधानियां बताई गई। शहर में दैनिक रूप से सैनिटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि एक ओर जहां नगर में कोरोना महामारी का प्रकोप बार-बार बढ़ रहा है,वहीं दूसरी ओर डेंगू जैसी घातक बीमारी भी पनप रही है। इससे निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है। आम नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होकर इस प्रकोप का मुकाबला करना होगा।उन्होंने कहा कि बचाव एवं सावधानियां ही इस बीमारी का सबसे सरल उपाय है।घरों एवं आसपास के क्षेत्र में जमा हुए पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है,जिससे हमें सतर्कता बरत इस पानी को जमा नहीं होने देना है एवं साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना है तभी डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सकेगा। नगर निगम की टीम से अभिनव, शुभम, रजत, विपुल, हर्षित, अवधेश, अजय, विशाल, गौतम, राहुल, सुमित द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।