नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए किसानों की पूंजी हड़पने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अपने सूट-बूट वाले मित्रो का 8,75,000 करोड़ का कर्ज माफ करने वाली केंद्र सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ करने में लगी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला न बोला हो। किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और रोजाना ट्वीट कर या बयान देकर अपनी बात रख रहे हैं। लगभग दो महीने से किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए धरने पर बैठे हैं। इससे पहले राहुल गांधी यह तक कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री देश के किसानों की इज्जत नहीं करते और बार-बार बातचीत कर सिर्फ किसानों को थकाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी भले ही देश के प्रधानमंत्री हो लेकिन उनका रिमोट कंट्रोल कुछ पूंजीपतियों के हाथ में है।