किसान कांग्रेस रुड़की ग्रामीण के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मकर सक्रांति के अवसर भलस्वागज मे गरीबों को गर्म कपड़े व खिचड़ी का प्रसाद वितरित किय
धीरसिंह
भगवानपुर -संतोषी बाल विद्या मंदिर स्कूल भलस्वागाज के प्रांगण में मकर सक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गयाI किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण ने एक भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया ! यहां पर गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार ने कहा कि शास्त्रों में प्रतिदिन और समय का अलग -अलग महत्व है आज के दिन सूर्य देव 12 राशियों में विचरण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इसे मकर सक्रांति कहा जाता है और इस दिन दान का एक विशेष महत्व है कार्यक्रम आयोजक पूर्व निर्देशक गढ़वाल मंडल विकास निगम ठा वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हर पर्व आस्था और सौहार्द् का प्रतीक होता है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलजुल कर त्योहारों और परंपराओं का आनंद उठाएं यह एक दूसरे को बधाई दें इस मौके पर चेयरमैन दुष्यंत त्यागी , पूर्व प्रमुख नासिर परवेज, भगवानपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उदय त्यागी, प्रधान भलस्वागज विजयपाल ठाकुर, राजू सैनी, किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बृजपाल प्रधान, जिला महामंत्री रणदीप राणा, कुलबीर चौधरी, प्रीतम चौधरी, ओमपाल मास्टर, इरफान, संदीप कुमार,सुरेश बालूपुर, योगेश बाल्लूपुर, संदीप परमार, राशिद अली, सोनू मलिक, नवाब मलिक, महबूब, योगेश कुमार आदि