एस आई ग्लास कंपनी में 5 साल पहले एक कर्मी के साथ कांच किस फील्ड गिरने से हुआ था हादसा ऑपरेशन के बाद भी कांच नहीं निकल पाया शरीर से स्थाई नौकरी की मांग की कंपनी प्रबंधन से
धीरसिंह
झबरेड़ा – झबरेड़ा क्षेत्र के लाठर देवा हूण मैं स्थित एक कंपनी में अस्थाई रूप से काम करने वाले मजदूर के ऊपर काम करते वक्त कांच की शील्ड गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज कंपनी प्रबंधन ने एक निजी अस्पताल में कराया था इलाज के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी युवक के शरीर में का मौजूद है जिसे लेकर पीड़ित युवक के परिजन क्षेत्रीय पूर्व विधायक के पुत्र पूर्व चेयरमैन आदित्य बृजवाल के नेतृत्व में ऐसा ही ग्लास प्रबंधन से मुलाकात की पीड़ित परिवार ने कंपनी प्रबंधन से युवक को स्थाई नौकरी की मांग करते हुए उन को ज्ञापन सौंपा लाठर देवा हुन निवासी अरुण कुमार उम्र 25 वर्ष 2015 में कंपनी में काम करते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया था कंपनी ने उस वक्त इलाज कराएं लेकिन युवक के गुर्दे के पास आज भी कांच के टुकड़े अल्ट्रासाउंड में दिखाई दे रहे हैं युवक बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखता है लेकिन कंपनी के एचआर मैनेजर मजदूरों के हितों की रक्षा करने में असफल साबित हो रहे हैं हालांकि जब एचआर मैनेजर रणवीर सिंह नेगी से इस बाबत फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा जल्द ही यदि युवक की समस्या हाल नहीं की गई तो आगे की रणनीति के बारे में आने वाला समय बताएगा