पंचायती राज व्यवस्था, विकेन्दीकृत शासन व्यवस्था का सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने उदघाटन किया जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने भी शिरकत क
धीरसिंह
देहरादून । पंचायती राज व्यवस्था, विकेन्दीकृत शासन व्यवस्था का सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उद्घाटन किया , जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने शिरकत की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पंचायत सदस्यों को संसद की कार्यप्रणाली और लोकतांत्रिक सिद्धांतों से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड की पंचायती राज संस्थाओं के लिए देहरादून में एक परिचय कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। देश की जनता की आशाओं, अपेक्षाओ को पूरा करना है। उन्होंने आगे कहा, भारत का लोकतंत्र सबसे पुराना लोकतंत्र है। ये मजबूत भी है और सशक्त भी।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा और भाजपा नेता सुबोध राकेश ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, अनिल सैनी, सपना बाल्मीकि, आदिल प्रधान, राम कुमार प्रधान, विजेंद्र प्रधान, राजू प्रधान, जॉनी प्रधान, सोकेन्दर बाल्मीकि, ब्रह्मपाल उर्फ बबलू मास्टर, मेनपाल सिंह, नितिन पुंडीर लोग उपस्थित रहे