अलग-अलग टीमें गठित की 2021 में रुड़की नगर निगम को उत्तराखंड में लाना है प्रथम स्थान पर-नूपुर
धीरसिंह
रुड़की।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने निगम कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की दृष्टिगत अलग-अलग श्रेणी के कार्यों की जिम्मेदारी दी,जिसमें नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना,स्वच्छता एप सिटीजन फीडबैक के लिए लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करना, पॉलिथीन की रोकथाम के लिए आगे आना तथा उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना,लोगों के घरों में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग अलग कर कूड़ेदान में डालने हेतु प्रेरित करने आदि विषय पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष नगर को उत्तराखंड में प्रथम लाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। स्वच्छता एवं नगर की सुंदरता को बनाए रखने के लिए नगर निगम की टीम अपने कार्यों को अंजाम देने में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए जो टीमें गठित की गई है,वह इस कार्य को पूरा करने के लिए संकल्पित है।