गुरुकुलम चिल्ड्रन एकेडमी का किया उद्घाटन, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही मानव तरक्की कर सकता है -सुभाष वर्मा
धीरसिंह
भगवानपुर। ग्राम बेहढेकी सैदाबाद में गुरुकुलम चिल्ड्रन एकेडमी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया I गुरुकुलम मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के सत्संग का आयोजन हुआ । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा एवं सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने विधिवत् रुप से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी सत्संग का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर सुभाष वर्मा ने कहा गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही मानवता की कर सकता है, मन चंगा तो कठौती में गंगा,सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने यह सिद्ध कर दिया था कि अगर व्यक्ति का मन साफ हो तो वह ईश्वर को किसी भी रुप मे प्राप्त कर सकता है। चौधरी सुशील चेयरमैन ने कहा कि जिसमें गुरु रविदास जी समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था उन्होंने कहा पढ़ लिख कर ही कोई भी समाज तरक्की कर सकता है, इस मौके पर प्रधान पति बबलू पाल, पूर्व प्रधान बबलू कुमार, विनय त्यागी, सागर आनंद, महानंद, दीपक भारती,नितिन नौटियाल,नीरज कर्णवाल, डॉक्टर सतीश, विपिन देवी चंद, पप्पू भंते, रणवीर, शील दास, सुमित, राजेश दास ,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल, शुभम रोहित कुमार,नितिन, मैनपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे