स्वास्थ्य कर्मी एवं नायकों को स्वास्थ्य किट देकर के किया सम्मानित- गौरव गोय
धीरसिंह
रुड़की।मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा नगर निगम में सफाई कर्मियों एवं नायकों को स्वास्थ्य किट वितरित की गई।स्वास्थ्य किट वितरित करते हुए कहा कि नगर निगम में स्वच्छता कार्यों को अंजाम देते समय अक्सर सफाई कर्मी चोटिल हो जाते हैं,जिससे उन्हें तत्काल उपचार हेतु इस इससे लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य बेहतर हो,इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से गंभीर है और समय-समय पर सफाई नायकों एवं सफाई कर्मियों को इस प्रकार की किट उपलब्ध कराई जाती हैं।इस अवसर पर डॉ विक्रांत सिरोही,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार, सफाई नायक अशोक जैकी,कमल कुमार, घनश्याम,रविंद्र,विजय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।