भारत बंद को लेकर विभिन्न किसान संगठनों हाईवे जाम किया समर्थन में आई कांग्रेस व भीम आर्मी

भारत बंद को लेकर विभिन्न किसान संगठनों ने हाईवे को जाम किया
धीरसिंह
रूडकी किसान संगठनों के आह्वान पर आज भारत बंद के दौरान अलग-अलग किसान संगठनों ने हाईवे को जाम किया और किसानों के लिए बने कानूनों को वापस लेने की मांग की
केंद्र में चल रही भाजपा सरकार के द्वारा लाए गए किसानों के काले कानून को वापस लेने के लिए उत्तराखंड प्रदेश में भी भारत बंद का असर देखने को मिला आपको बताते चलें भारत सरकार के गलत किसानों के लिए गए कानूनों के प्रति रोष प्रकट करते हुए किसान यूनियन के कई संगठनों के साथ ही कांग्रेस बसपा सपा उत्तराखंड क्रांति दल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया भगवानपुर में भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में किसानों ने कई घंटों तक रोड जाम कर किसानों के लिए लाए गए कानूनों को वापस करने की मांग की विधायक ममता राकेश ने अपने संबोधन में कहा की जहां देश के अंदर किसान को अन्नदाता के रूप में पहचाने जाते हैं वही केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते किसानों के ऊपर काले कानून थोपने का काम किया है यदि केंद्र सरकार किसानों के हित में काम करती तो पहले किसान संगठनों से वार्ता कर अध्यादेश लाने का कार्य करती नारसन बॉर्डर, मंगलौर, लखनौता चौराहा, रुड़की रामपुर चुंगी, सालियर, टोल प्लाजा के साथ ही भगवानपुर व चोली शाहबुद्दीन पुर , बेडपुर चौक पर कलियर विधायक हाजी फुरकान के नेतृत्व में किसानों ने रोड का चक्काजाम किया इस दौरान विधायक फुरकान ने कहा केंद्र की गूंगी बहरी सरकार जब तक किसानों के लिए लाए गए कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक कॉग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी उन्होंने कहा किसान खेतों में भूखे प्यासे रहकर आम लोगों के लिए अनाज पैदा करते हैं और आज 13 दिनों से खुले आसमान के नीचे दिल्ली बॉर्डर पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानूनों को वापस लेने के लिए सर्दी में डटे हुए हैं लेकिन केंद्र की सरकार के कानों पर कोई जूं तक नहीं रह पा रही है जाम में अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा किसान आंदोलन में मुख्य रूप से विधायक ममता राकेश, अभिषेक राकेश, सेठपाल परमार, पूर्व राज्य मंत्री राव फरमूद, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, नासिर परवेज, प्रधान पवन त्यागी, चौधरी सुभाष लंबरदार, हिमांशु एडवोकेट, सुशील पेगोवाल, अखलाक जिला पंचायत सदस्य, सजीव राणा, पंकज गौतम, पदम भाटी, सिफ्टेंन डॉक्टर अनिल चौधरी, चौधरी महक सिंह, चौधरी सागर सिंह, चौधरी पहल सिंह, मतलुब त्यागी, सलीम प्रधान, फारुख पूर्व प्रधान, ईशा त्यागी, हरपाल त्यागी, सोहन त्यागी, तमिन त्यागी, एडवोकेट फरमान, चौधरी भूलन सिंह, सुशील राठी, चौधरी पदम सिंह अपनी मांगों को लेकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपे इस दौरान हजारों किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *