आम आदमी पार्टी नें वोटरों के दलालो को किया बाए -बाए आप पार्टी से रहें दूर, इमानदारी से लड़ेंगे चुनाव :-इंo शादाब आलम

आम आदमी पार्टी नें वोटरों के दलालो को किया बाए -बाए आप पार्टी से रहें दूर, इमानदारी से लड़ेंगे चुनाव :-इंo शादाब आलम
Uksamachaar24
21जनवरी 2022
धीरसिंह
कलियर :-आपको बता दें कि आज पिरान कलियर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने प्रेस वार्ता का आयोजित की उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शादाब आलम ने बताया कि पिरान कलियर मे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं वहीं उन्होंने जानकारी दी कि पिरान कलियर में वोटों के ठेकेदारों का बोलबाला है जिसको देखते हुए उन्होंने मीडिया के सामने साफ कहा है कि वह किसी भी वोट के ठेकेदारों को तवज्जो नहीं देंगे और चुनाव पूरी ईमानदारी के साथ लड़ेंगे वहीं उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में दिल्ली की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा और पिरान कलियर में ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका निवारण आज तक भी नहीं हो पाया है जैसे लड़कियों के लिए डिग्री कॉलेज की व्यवस्था, युवा साथियों के लिए नौकरिया, गृहणीयो को स्वरोजगार से जोड़ना, सड़को का निर्माण नयी तकनीक के साथ होगा वहीं उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा की जनता से अपील की है कि वह काम के मुद्दे और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे यदि जनता को लगता है कि वह इमानदारी से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें सपोर्ट करें यदि उन्हें लगता है कि कांग्रेस या बीजेपी में वोट देकर विकास करा सकते हैं तो उन्हें वोट दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *