झबरेड़ा विधानसभा में कांग्रेस के भावी प्रत्याशियों ने भी घर घर जाकर प्रचार शुरू कर दिय
धीरसिंह
झबरेड़ा:- हालांकि बहुजन समाज पार्टी के अलावा कांग्रेस एवं भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र जाति ने क्षेत्र के दर्जनों गांव में घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की I
विजेंद्र जाती नें सफरपुर में आयोजित नुक्कड़ सभा में बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से भाजपा की इंजन की सरकार में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के साथ ही अपराध बढ़ा है को देखते हुए प्रदेश की जनता ने अबकी बार प्रदेश में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है और कांग्रेस की सरकार आ रही है इस मौके पर डॉ वसीम ने कहा कि केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है उनके पास कोई जनता के लिए एजेंडा नहीं है कांग्रेस पार्टी में सभी जाति धर्मों का सुरक्षित है देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने में कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए अपनी जान की आहुति देकर देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई है इस मौके पर उनके साथ जोगेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे