भीम आर्मी के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष प्रमोद महाजन ने बिना दहेज के सगाई करने पर की पेश मिसाल,सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला एवं थानाध्यक्ष झगड़ा विनोद थपलियाल ने सगाई में पहुंच दिया आशीर्वाद
धीरसिंह
झबरेड़ा :-जी हाँ आप को बता दे कि भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा झबरेड़ा अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद महाजन निवासी ग्राम भगतोवाली ने आज समाज में बड़ी मिसाल पेश की है दरअसल आज बौद्ध धर्म को मानने वाले प्रमोद महाजन की आज सगाई के मौके पर 1 रुपये से अपनी सगाई संम्पन की हैं। एडवोकेट प्रमोद महाजन से जानकारी दी कि आज बौद्ध धर्म की रीति रिवाजों से उन्होंने अपनी सगाई की हैं और जिसकी जानकारी मिलते ही हल्के के सी०ओ पंकज गैरोला और झबरेड़ा थाना अध्यक्ष विनोद थापलियाल मोके पर प्रमोद महाजन को बधाई देने पहुँचे हैं। वही एडवोकेट प्रमोद महाजन ने बताया कि जिस प्रकार से आज समाज में दहेज प्रथा को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं उसको समाप्त करने के लिए हमे आगे आकर दहेज प्रथा का विरोध करना पड़ेगा तब ही समाज में से दहेज प्रथा खत्म हो सकती हैं। वही इस मौके पर भीम आर्मी के जिला प्रभारी मदन सिंह ,वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष सुशील पाटिल ,जिला मीडिया प्रभारी रवितेगवाल जिला कोषाध्यक्ष विनोद मेघवाल, मंगलौर प्रभारी शुक्रताल ,विशु कुमार ,संजय कुमार ,बंसी धारीवाल और समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।