सौर ऊर्जा प्लांट से चोरी हुए दो सौ मीटर केबल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एक फरा
धीरसिंह
भगवानपुर :- सौर ऊर्जा संयंत्र चुड़ियाला के सुरक्षा प्रभारी विश्वास कुमार चौधरी ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ अट्ठारह सौ मीटर केबल चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई जिसमें काली नदी चौकी प्रभारी बृजपाल ने चेकिंग के दौरान दो युवकों पकड़ा तलाशी लेने पर उनके पास से दो सौ मीटर केबल तार बरामद हुआ पकड़े गए युवकों ने अपने नाम पारुल पुत्र जगपाल निवासी चूड़ियाला थाना भगवानपुर, राकेश पुत्र राजकुमार निवासी चुड़ियाला थाना भगवानपुर बताएं पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने तीसरे साथी का नाम सीटू पुत्र प्रमोद निवासी चूड़ीवाला थाना भगवानपुर बताया अभियुक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सीटों के साथ मिलकर चुड़ियाला के जंगल में लगे सौर ऊर्जा संयंत्र से केबल तार चोरी किया था सीटू के पास कटर है और जो बाकी केबल तार हैं वह उसी के पास है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करें न्यायालय में पेश किया डाटा फरार आरोपी सीटू के घर भी दबिश दी लेकिन वह अभी जब तार नहीं हो सका पुलिस जल्दी ही उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे पुलिस टीम में चौकी प्रभारी काली नदी उप निरीक्षक बृजपाल, कांस्टेबल प्रीतम सिंह, कांस्टेबल गुलबहार मौजूद रहे