के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्जछ : लोगों
धीरसिंह
*झबरेड़ा* थाना क्षेत्र के ग्राम डेलना में किशनपुर से आई बारात में बारातियों के बीच हुआ झगड़ा पीड़ित के भाई ने छ : लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करायाI
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर से एक युवक की बारात डेलना थाना झबरेड़ा के अंतर्गत आई घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों में शराब के नशे के दौरान किशनपुर एवं जहाजगढ़ के मेहमानों के बीच डांस को लेकर जमकर मारपीट हो गई पीड़ित नितिन के भाई शेखर पुत्र काशीराम निवासी जहाजगढ़ थाना भगवानपुर ने तहरीर देकर भोलू पुत्र कल्लू, ताऊ पुत्र दीपा, छोटू पुत्र दीपा, कल्लू पुत्र पतराम, बरोला पुत्र भोपाल एवं भुल्लर पुत्र प्रेम निवासी गण किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने को लेकर दबिश देना शुरू कर दिया आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए आरोपियों को पकड़कर पुलिस जल्द ही जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी