9 ग्राम किलो 720 गांजे सहित युवक धारा, एनडीपीएस मैं मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया
धीरसिंह
कालियर :- पुलिस एवं एसटीएफ की टीम चेकिंग के दौरान पिरान कलियर क्षेत्र में नशे के कारोबार के विरुद्ध सघन चेकिंग चल रही थी तभी मेहवड़ पुल चौराहे के पास एक युवक को रुकने का पुलिस ने इशारा किया वह भागने लगा पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली जिसके बाद से 9 किलो 720 ग्राम गांजा बरामद होने का पुलिस ने दावा किया है पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शोएब खान पुत्र जहीरूद्दीन निवासी धोबी की पुलिया मदीना मस्जिद के पीछे इस्लाम नगर कस्बा व थाना लकवा जिला हापुड उत्तर प्रदेश हाल निवासी केयर ऑफ जाकिर पुत्र ताहिर निवासी बेड पुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक ने अपने बहनोई जाकिर पुत्र ताहिर निवासी बेड़ पुर के कहने पर वह उसे पिरान कलियर देने के लिए जा रहा था पुलिस ने बताया कि वह अभी फरार है पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 298 /2021 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत किया गया और अभी युक्त शोएब खान पुत्र जहीरूद्दीन को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया पुलिस टीम ने पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी एसटीएफ / एडीटीएफ उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज देहरादून, बाबू खान, प्रताप शर्मा, का o अनूप नेगी गंभीर सिंह तोमर चौकी प्रभारी इमली खेड़ा का o दीपक रावत मौजूद रहे