खाकी पर युवक को हाथ डालना पड़ा महंगा संगीन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज तलाश जार,,,,
धीर सिंह
कलियर:-एक फर्जी खादिम को महिला सिपाही की वर्दी पर हाथ डालना महगा पड़ गया कलियर थाना अध्यक्ष ने फर्जी दरगाह खादिम के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलास जारी कर दी। जानकारी के अनुसार महिला सिपाही (पीआरडी) फार्मिदा राव की ड्यूटी दरगाह के मुख्य गेट पर थी उसी दौरान इमरान निवासी महमूदपुर जायरीनों को जबरन दरगाह में अंदर ले जाने लगा लेकिन वहां पर तैनात महिला सिपाही( पीआरडी )फार्मिदं राव ने इमरान को जबरदस्ती अंदर जाने से मना किया तो उक्त युवक आग बबूला हो गया और उसने महिला सिपाही (पीआरडी) के साथ हाथापाई शुरू कर दी और मौके देखकर फरार हो गया महिला सिपाही (पीआरडी) ने थाने में लिखित तहरीर देकर सरकारी कार्य में बाधा डालना , वर्दी फाड़ना मारपीट करना आदि धाराओं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर घटना को सही पाया तथा आरोपी इमरान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थाना अध्यक्ष ने बताया की आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के न्यायालय में पेश किया जाएगा