दो वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में किए पेश

दो वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में किए पे
धीरसिंह
भगवानपुर :- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन मे वारंटी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है भगवानपुर पुलिस ने मानक मजरा चौक से दो वारंटीयो को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया है
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया वाद संख्या 63/2014 धारा 379/411व 26 वन अधिनियम मे वांछित चल रहे राजेंद्र पुत्र माया राम राम निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर तथा घर में घुसकर मारपीट जान से मारने की धमकी देने का आरोपी है मुकेश कुमार पुत्र सिमरु निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर को देर रात्रि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक भज राम चौहान, उप निरीक्षक सतीश शाह, कांo अमर सिंह, कां oभूपेंद्र सिंह मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *