गन्ना घटतौली को लेकर किसानों ने किया मिल में हंगामा सहायक गन्ना आयुक्त के खिलाफ भी लगाए मुर्दाबाद के नारे —
धीरसिंह
झबरेड़ा:-धनश्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर में किसान का गन्ना कम तोलने पर अन्य किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया बाद में शुगर मिल उपाध्यक्ष के लिखित समझौते पर किसान शांत हुए।
किसान शमशाद गन्ने से भरे अपने वाहन को पहले ही किसी धर्म कांटे पर तोल कर लाया था लेकिन बाद में जैसे ही किसान गन्ना मिल के कांटे पर अपने वाहन को चढ़ाया तो वहां पर करीब ढाई कुंतल कम वजन पाया जिसे लेकर पीड़ित किसान ने भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन त्यागी को सूचना दी सूचना पर पहुंचे सैकड़ों किसान आक्रोशित हो गए और मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया लेकिन मिल उपाध्यक्ष के लिखित समझौते के बाद की आज के बाद ऐसी पुनरावृत्ति नही होगी तब जाकर किसान शांत हुए और किसानों की मांग थी की तोल कांटो का कंट्रोल रूम गन्ना तोल केंद्र पर ही बने जिसे लेकर मिल उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए की कांटे के कंट्रोल रूम को शीघ्र गन्ना तुलाई केंद्र के पास ही बनाया जाए आक्रोशित किसानों ने शुगर मिल में मौजूद सहायक गन्ना आयुक्त के खिलाफ जमकर उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए किसानों का आरोप है कि सहायक गन्ना आयुक्त किसानों का सहयोग नहीं करते हैं और ना ही किसानों की बात सुनकर उनका समाधान कराते हैं वार्ता के दौरान किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य किसानों के बीच जमकर कहासुनी हुई किसानों के बीच हंगामा बढ़ता देख मिल के उपाध्यक्ष एवं डी सीओ अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से बाहर हो गए इस दौरान भाजपा की ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भगवानपुर चंदन त्यागी गन्ना समिति के डायरेक्टर मैं तो त्यागी योगेश त्यागी पदम भाटी चौधरी पहल सिंह सतवीर सिंह राजपाल चौधरी गन्ना प्रबंधक व अन्य मिल के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे